Chinese Hackers Hacked US Treasury Department: अमेरिका (United States) में चीन (China) के हैकरों ने उसकी सुरक्षा में बड़ा सुराख लगाते हुए कई जानकारी चुरा ली है। चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक कर लिय़ा। अधिकारियों के अनुसार, हैकर्स ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट के थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर के सिस्टम में सेंधमारी कर कई वर्कस्टेशन और अनक्लासीफाइड डॉक्यूमेंट एक्सेस किए हैं। ये हमला चीनी स्टेट-स्पॉन्सर्ड हैकर्स ने किया है। FBI व अन्य एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।
यह साइबर हमला 8 दिसंबर की शुरुआत में 8 तारीख को हुआ था। इस दौरान एक थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर बियॉन्ड ट्रस्ट ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट को सूचना दी कि हैकर्स ने उनकी सिक्योरिटी को बायपास करके कई वर्कस्टेशन का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया है। इस दौरान हैकर्स ने सर्विस की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली चाबियों में से एक को चुरा लिया था।
ट्रेजरी की प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपाय
ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इस सर्विस को ऑफलाइन कर दिया है। उनका दावा है कि हैकर्स के पास अब डिपार्टमेंट की किसी भी जानकारी का नियंत्रण नहीं है। असिस्टेंट ट्रेजरी सेक्रेटरी अदिति हार्दिकर ने कहा कि ट्रेजरी अपने सिस्टम्स के साइबर सुरक्षा खतरों को बेहद गंभीरता से लेता है। पिछले चार वर्षों में डिपार्टमेंट ने अपने साइबर डिफेंस सिस्टम को मजबूत किया है। वो प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के साथ मिलकर अपने फाइनेंशियल सिस्टम्स को ऐसे हमलों से बचाने पर काम कर रहे हैं।
कितने वर्कस्टेशन प्रभावित हुए इसकी जानकारी नहीं दी
ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि कितने वर्कस्टेशन प्रभावित हुए हैं। किस प्रकार के दस्तावेज़ या डेटा को एक्सेस किया गया है। हालांकि, डिपार्टमेंट ने बताया है कि अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि हैकर्स के पास ट्रेजरी की जानकारी का निरंतर एक्सेस है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक