हेमंत शर्मा, रायपुर.  राजधानी के आयुष विश्वविद्दालय में एक बार फिर छात्राओं का गुस्सा फूटा है. इस बार जगदलपुर से आई छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर हल्ला बोला है. बता दें कि ये आयुष विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में घिरा रहता है और अब एक बार फिर प्रबंधन की लापरवाही उजागर होने से नया विवाद खड़ा हो गया है.

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष का रिजल्ट अब तक जारी नही किया गया है. जबकि पूरक परीक्षा 2 जून को आयोजित होने जा रही है. इसी को लेकर जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज की 56 छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. यह छात्राएं सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय पहुंची हुई थी और कुलपति से मिलना चाह रही थीं. लेकिन कुलपति ने इनसे मुलाकात नही की. हालांकि कुछ छात्र नेताओं ने कुलपति से मुलाकात की. जिसमें कुलपति ने रिजल्ट में लेट होने का कारण रिजल्ट डीएमई द्वारा घोषित नहीं किये जाने को बताया और छात्राओं को डीएमई जाने की सलाह दी.

वहीं छात्राओं का कहना है कि,प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किये बिना ही पूरक परीक्षा 2 जून को आयोजित कर दी है. ऐसे में रिजल्ट आया नहीं है किसी को अपनी रिजल्ट के बारे में पता नहीं है तो ऐसे परीक्षा आयोजित किया जाना गलत है. छात्राओं ने मांग की है कि उनका रिजल्ट विश्वविद्यालय में दिया जाए. वो डीएमई नही जाना चाहतीं.

गौरतलब है कि आयुष विश्वविद्यालय पहले भी विवादों में रहा था जब नर्सिंग की परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र 200 से 250 किलोमीटर दूर दे दिया था. जिसके कारण भी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और कई छात्र संगठनों ने भी इसका विरोध किया था.