रायपुर. रविशंकर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद कल शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है. इमरजेंसी मीटिंग संबंधी सूचना विगत 7 मार्च को जारी किया गया है. कुलसचिव के हस्ताक्षरित सूचना आदेश के अनुसार कल शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से बैैैठक शुरू होगी. कॉलेज में आगामी परीक्षा संचालन और शिक्षा व्यवस्था पर विचार किया जायेगा.

डागा कॉलेज प्रबंधन समिति ने प्रभारी प्राचार्य डीके दुबे को हटाकर डॉ संगीता घई को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है. नई प्राचार्या की नियुक्ति के बाद से ही डागा कॉलेज में आये दिन तरह-तरह के विवाद सामने आते रहे हैं. बीते दिनों परीक्षा व्यवस्था  संबंधी निरीक्षण करने गई टीम से कॉलेज फैकल्टी ने अभद्र व्यवहार किया. टीम ने डागा कॉलेज में परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न होने की स्थिति में नहीं पाया. इसके बाद ही यह इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.