मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला आगर मालवा जिले का है जहां उमरिया सोलर प्लांट में अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही नगरपरिषद की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ। इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है।
ABVP के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला, जमकर की नारेबाजी, जानिए क्या है मामला
मामला जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया के समीप नाहरखेड़ा बल्डा पर स्थित सोलर प्लांट का है। जहां अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद नगरपरिषद की दमकल ने मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
मंगलवार दोपहर जानकारी लगने के बाद आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोदकुमार सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया। एसपी विनोदकुमार सिंह ने बताया कि कंपनी मैनेजर रघुनंदन पाटीदार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि प्लांट के पिछले हिस्से में लगी तार फेंसिंग को काटकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं मामले में धारा 436 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पूरी जगह को फिलहाल सील कर दिया है, गहन जांच के लिए दल गठित किया गया है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया है, इस घटना में कंपनी को करीब 79 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। कंपनी की करीब 500 से अधिक सोलर प्लेट जलकर राख हो गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक