उन्नाव. गंगाघाट कोतवाली इलाके में रविवार रात ‘I Love मोहम्मद’ के समर्थन में निकले जुलूस में बवाल हो गया. बिना अनुमति के निकाले गए इस जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई. उन पर पथराव भी किया गया. इतना ही नहीं हंगामे में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर लगे स्टार तक नोच लिए गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तब जाकर भीड़ बिखरी. गंगामे के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है.
एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के मुताबिक इस जुलूस को अनुमति नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद निकले जुलूस को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने लोगों को जुलूस रोकने के लिए समझाया. इस बीच लोग गुस्साकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिसके बाद भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी.
इसे भी पढ़ें : गुर्जर महापंचायत में बवाल! मांगों को लेकर जुटे थे लोग, अचानक शुरू हुआ पथराव, हिरासत में 250 से ज्यादा लोग, नेताओं ने ये लगाया आरोप
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिससे भीड़ तीतर-बीतर हुई. एएसपी अखिलेश सिंह के मुताबिक जिले में धारा 163 लागू है. जुलूस निकलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. कुछ लोगों ने पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई. 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है. मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें