अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में हजारों क्विंटल गेहूं पानी से भीग गया है। वहीं किसानों से खरीदे गए 2 हजार क्विंटल गेहूं बारिश में खराब होने की आशंका जताई जा रही है। 

MP में हादसों का मंगलवार: मुरैना में ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, उमरिया में कार ने पिता-पुत्री को मारी टक्कर, देपालपुर में बिजली पोल से टकराई कार

इधर खाद्य विभाग ने तमाम अधिकारियों को, खाद्य अफसरों को गेहूं के संरक्षण को लेकर दिशा निर्देश दिए है। अभी तक राजधानी समेत समूचे मध्यप्रदेश में 2 हजार से ज्यादा क्विंटल गेहूं के खराब होने की आशंका जताई गई है। वहीं विभाग इसका आंकलन करने में जुटा हुआ है।

भगवान सिंह लोधी के कथित एनकाउंटर का मामला: मजिस्ट्रियल जांच पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने ओआईसी को किया तलब

 दरअसल खरीदी केंद्रों में गेहूं खरीदने के बाद खुले में रखा गया था। जिसके चलते बारिश होने से गेहूं गिला हो गया। हालांकि खाद विभाग के अधिकारियों और अफसरों की माने तो इससे सरकार को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। यदि गेंहू अगर खराब हुआ तो सोसाइटी से वसूली की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus