अभय मिश्रा, मऊगंज। आज मऊगंज जिले के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया। केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज मऊगंज पहुंचीं। उन्होंने यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का विधिवत पूजा कर अनावरण किया।

इस अवसर पर मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल समेत तीनों विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

सफेद सोनाः मंडी में किसानों का हंगामा, कपास के कम भाव पर विरोध के बाद व्यापारियों ने बढ़ाई बोली,

लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया

कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। माना जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल अपने इस दौरे के दौरान मऊगंज जिले के विकास कार्यों से जुड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं।

सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H