
आगरा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले पत्नी के साथ ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे। सूर्योदय के समय ताजा का नजारा अनिल कुंबले को इतना भाया कि वह उसे अपने कैमरे में संजोते रहे। ब्लैक टीशर्ट और ग्रे कलर की पेंट में कुंबले काफी जंच रहे थे। ताज घूमने आए पर्यटकों ने जैसे ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर को देखा। उन्हें चारो ओर घेरा लिया और जमकर फोटो खिंचवाई।
स्मारक की खूबसूरती में खोए
कुंबले के साथ मौजूद गाइड उन्होंने ताज और वहां बने स्मारक का इतिहास बता रहे थे। पच्चीकारी और स्मारक बनाने वाले कारीगरों के बारे में भी कुंबले ने काफी उत्सुकता से पूछा। जिसका जवाब गाइड ने काफी विस्तार के साथ दिया। ताज के आस पास का वातावरण पूर्व भारतीय क्रिकेटर को काफी भाया। कुंबले गाइड से स्मारक का इतिहास जानने के साथ फोटोग्राफी भी करते रहे। क्रिकेट के साथ-साथ कुंबले को फोटोग्राफी का भी शौक है। समय मिलते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रकृति की सौंदर्यता को कैमरे में कैद करने के लिए निकल जाते हैं। कुंबले का फतेहपुर सीकरी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने आगरा किला जाना पसंद किया।

READ MORE : ये वो UP पुलिस नहीं है, कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा…’, अरुण राजभर के बयान पर मंत्री दयाशंकर के तीखे तेवर
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियो में से एक है। उन्होंने अपनी कप्तानी में एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। उनके नाम एक टेस्ट इनिंग में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। भारत की ओर से 500 विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। 4 जनवरी 2012 को कुंबले ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया। टीम इंडिया की कप्तानी करने के साथ कुंबले साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने थे। हालांकि जून 2017 में निजी कारणों की वजह से उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें