आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चांदी पायल कारखाना संचालक विनय (24) और उसकी पत्नी डॉली ( 21) की जहरीले लड्डू ने जान ले ली। कमरे में दोनों का शव पड़ा मिला और पास में ही 20 दिन की नवजात बच्ची रो रही थी। मरने से पहले विनय ने अपने साले को वॉयस मैसेज भेजकर बताया कि इन लोगों ने धोखे से लड्डू में कछु मिलाया है। पुलिस ने घरवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
जहरीला लड्डू खाने से दंपत्ति की मौत
यह पूरा मामला जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा का है। जहां, चांदी पायल कारखाना संचालक विनय (24) और उसकी पत्नी डॉली ( 21) की मौत जहरीला लड्डू खाने से मौत हो गई। दोनों के पास से जहरीला आधा लड्डू मिला था। मरने से पहले विनय ने साले संदीप के मोबाइल में वायस भेजा था। जिसमें उसने बताया कि धोखे से इन लोगों ने हमारी जान ली है। सालों ने धोखे से कछु मिलाया है लड्डू में। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत गुरूवार सुबह हुई थी।
READ MORE : क्या हुआ उस काली रात को? पति को दी बेहोशी की दवा, प्रेमी को बुलाकर किया ये काम, फिर पूरी रात चीखती रही महिला
भैया-भाभी और पर मां पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि जिस समय में विनय ने साले संदीप को मैसेज भेजा था। उस समय वह आईटीआई की परीक्षा देने गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद उसने जीजा का मैसेज देखा तो उसके होश गए। वह सीधा बाइक लेकर आजमपाड़ा के लिए निकला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कमरे में विनय और डॉली के शव मिले थे। वहीं उनकी 20 दिन की अबोध बच्ची पास मे रो रही थी। साले संदीप के इस बयान के बाद पुलिस ने भैया टीटू, भाभी नीलम, देवर राम और मां भगवान देवी को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ जारी है। इधर, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिसके चलते विसरा सुरक्षित किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें