अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक महिला को जानवरों की तरह पीटा गया। आरोपी यहीं नही रूका और उसने महिला के बालों को जला दिया। गर्म चिमटे से उसके शरीर और चेहरे पर कई वार किए। जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और आरोपी ने कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर ले लिए। इस दौरान महिला की मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इस घटना से परिवार इतना डर गया कि उन्होंने इस मामले मे किसी से शिकायत नहीं की। पीड़ित परिवार ने धीरे-धीरे हिम्मत जुटाई और मंगलवार को जवां थाने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

9 पहले हुई थी डौली की शादी

पीड़ित महिला ऊषा ने बताया कि 9 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी डौली की शादी नगला निवासी सतीश सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले डौली से आए दिन मारपीट करते थे। मैंने अपने दामाद को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। सोमवार को डौली ने मुझे फोन किया और कहा कि मुझे यहां से ले जाओ, इन लोगों ने कमरे में बंद कर दिया है। जिसके बाद ऊषा जेवर से निकल गई।

READ MORE : मौत की रफ्तारः डंफर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, मंजर देख चीख पड़े लोग, इस हाल में मिले दोनों वाहन चालक

दामाद ने बेटी को जानवरों की तरह पीटा

इस दौरान ऊषा के दामाद ने फोन किया और कहा कि हम डौली को लेकर आ रहे है। तुम तुरंत पहासू पहुंचे। ऊषा बस से पहासू पहुंच गई। जिसके बाद दामाद ने फिर फोन किया और खुर्जा आने की बात कही। खुर्जा पहुंचते ही ऊषा को सतीश के मौसी का लड़का और एक बुजर्ग महिला मिली। जिन्होंने कहा कि हमारे साथ चलो, तुम्हारी बेटी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। जब वहां पहुंची तो देखा कि कमरे के बाहर लोगों की भीड़ थी। जहां ऊषा से गालीगलौज की गई। इस दौरान उसकी बेटी की ननद ने उनका फोना छीना और बैटरी निकाल कर वापस दे दिया।

READ MORE : पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल तैयार, गंगा पूजन के बाद विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, क्षेत्र को देंगे सौगात

बेटी से कोरे कागज में लिए हस्ताक्षर

पीड़िता ने आगे बताया कि उसे जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया गया और मेरी बेटी के सारे गहने उताकर, उसके साथ मारपीट की गई। उन लोगों ने बेटी के बाल तक काट दिए और दामाद गर्म चिमटे से डौली का गाल जला दिया। मारपीट करने के बाद कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर ले लिए। फिर गाड़ी से मुझे और डौली को वापस भेज दिया। इधर, शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।