आदित्य मिश्र, अमेठी। योगी सरकार में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के दावे के बावजूद ठगों के हौसले बुलंद हैं। अमेठी जिले में फौज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से तीन लाख 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर संग्रामपुर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन लाख 40 हजार रुपए ठगे
सांगीपुर थाना क्षेत्र के गोड़वा चिकनी गांव निवासी ऋषभ पाठक ने संग्रामपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय, विपिन उर्फ कक्कू, आदित्य उर्फ शुभम, सुनीता (अशोक की पत्नी), और सलोनी (अशोक की बेटी) ने उसे सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 40 हजार रुपए ठग लिए। लेकिन न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसके पैसे वापस किए गए।
जान से मारने की धमकी
पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपने पैसे मांगता है, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। अशोक कुमार पांडेय ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर भी उसे डराया। इससे पहले भी आरोपियों पर अयोध्या और अमेठी के थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं। संग्रामपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें