आदित्य मिश्र, अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ गांव के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग गंभीर रुप घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मौके पर युवक की मौत
दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ गांव के पास का है। जहां, शत्रोहन और आशीष बाइक में सवार होकर टीकरमाफी से घर लौट रहे थे। तभी मालती नदी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शत्रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष को गंभीर चोटें आईं। घायल आशीष को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। शत्रोहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी छह बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
READ MORE : बहराइच में कोहरे का कहर : भारत-नेपाल मैत्री बस ट्रक से टकराई, हादसे में 11 यात्री घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। युवक के परिजनों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें