आदित्य मिश्र, अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां, छात्राओं से भरी एक वैन सामने जा रही कार से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार छात्राओं समेत ड्राइवर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
READ MORE : UP में भ्रष्ट है कानून व्यवस्था! कंपनी मालिक ने बेटे-पिता को बंधक बनाकर पीटा, SSP से की न्याय मांग, चौकी ने उल्टा ठोंक दिया मुकदमा
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के भाले सुल्तान चौकी का है। जहां आज दोपहर करीब 12 बजे मुसाफिरखाना के गाजनपुर दुवरिया गांव स्थित डिग्री कॉलेज से स्नातक का पेपर देकर लखनऊ वापस जा रही छात्राओं से भरी ओमनी वैन ओवरटेक करने के चक्कर में कार से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार छात्राएं और ड्राइवर घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
READ MORE : सावधान! मौत घूम रही है… ‘यमराज’ बनकर आवारा सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, तोड़ा दम, प्रशासन की कोताही बनी काल
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तान थाना प्रभारी तनुज पाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचाया। जहां, सभी का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है। घटना को लेकर थाना प्रभारी तनुज पाल ने कहा कि सभी को मामूली चोटे आई हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। छात्राएं परीक्षा देकर लखनऊ वापस जा रही थी तभी ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी ओमनी सामने जा रहे इटियॉस कार से टकराकर पलट गई। गाड़ियों को हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें