विक्रम मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपने प्रत्याशी और समीकरण को लेकर सधी हुई चाल चल रहे है। बसपा, सपा के साथ सत्ताधारी दल भाजपा समेत लगभग सभी सियासी दल अपने अपने प्रत्याशियों का चयन कर चुके है। ऐसे में भाजपा, समाजवादी पार्टी या यूं कहें कि इंडी गठबंधन की काट निकालने को मंथन कर रहा है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुए बैठक में सपा के पीडीए को गौंड करने को लेकर ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है।
बनारस में PM मोदी की ललकार से मिला बल
भारत के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे थे। जहां उन्होंने 1 लाख युवाओं को भाजपा में जोड़ने की बात कही। जबकि इन्हीं युवाओं के ज़रिए उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का दम भी भरा। उन्होंने पिछड़ों को सियासत में आगे लाने का ऐलान भी किया। पीएम मोदी की इस प्रतिक्रिया को सियासी पंडित मायावती के शोषित वर्ग के शासक वर्ग बनने की अपील को हाशिये पर लाने के साथ सपा के पीडीए को भी खत्म करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
9 सीटों पर 8 दलित नेताओं के सहारे है भाजपा
समाजवादी पार्टी की पीडीए नीति को खत्म करने के लिए भाजपा केंद्रीय संगठन ने हर विधानसभा से 3 प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया है। जिसके तहत ही दलित प्रत्याशियों की तरफ भाजपा अपना रुझान दिखा सकती है। भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, 9 सीट में महज 1 सीट पर ही सवर्ण प्रत्याशी उतर सकता है। बाकी बची 8 सीटों पर दलित वर्ग के प्रत्याशियों को मौका देगी।
आज आ सकती है बीजेपी की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के लिए नाम फाइनल हो चुके है। इस पर केंद्रीय संगठन की मुहर भी लग गई है। ऐसे में आज उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना है।
UP में उपचुनाव की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होगा। जिसमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल है। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक