राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। दैरे के दूसरे दिन आज सीएम शिवराज ( CM Shivraj) 3 विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शिवराज जखनिया, मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद विधानसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम जखनिया में बीजेपी प्रत्याशी रामराज बनवासी, मुंगरा बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय दुबे और जफराबाद में प्रत्याशी बीजेपी हरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर यूपी में लगातार दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील जनता से करेंगे।
बता दें कि यूपी में छठवें चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा। छठवें चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को वोटिंग होगी। इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग 4 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी होगी। जिसमें नाम वापसी के लिए उसे 16 फरवरी तक का समय दिया गया है।
इससे पहले दौरे के पहले दिन सीएम शिवराज के निशाने पर सपा और अखिलेश यादव रहे थे। सीएम ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को औरंगजेब करार देते हुए कहा था कि जो अपने बाप का नहीं हो सका वो आपका (जनता) का क्या होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें