अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, और उन्हें ब्रेन हेमरेज का अटैक आया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में श्री राम अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां, हालत गंभीर के होने के चलते उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती किया गया है। पीजीआई के न्यूरोलॉजी इमरजेंसी यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
READ MORE : Mahakumbh Amrit Snan: हाथ में गदा, तलवार और ढोल-नगाड़ों के साथ संगम पहुंचे नागा साधु, देखिए अद्भुत तस्वीरें…
डॉक्टर बोले- आचार्य को सिवियर ब्रेन हेमरेज
बता दें कि बढ़ती उम्र के चलते इसके पहले भी कई बार उनकी तबीयब खराब हो चुका है। पिछली बार पैर काम न करने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई थी। बीपी और शुगर का इलाज निरंतर चल रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सिवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में 17 जगह पर ब्लड की क्लाटिंग होने की जानकारी दी गई है। बढ़ती उम्र के चलते आचार्य सत्येंद्र दास के मंदिर आने जाने पर कोई शर्त लागू नहीं है। वह जब चाहें मंदिर आ जा सकते हैं।
READ MORE : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ममता कुलकर्णी ने दिया बड़ा बयान, बोली- जितनी उनकी उम्र, उससे ज्यादा मेरी तपस्या, अपने गुरु से पूछे मैं कौन हूं ?
34 सालों से कर रहे प्रभु श्रीराम की सेवा
इस दौरान उनके सहायक पुजारी प्रदीप दास उनके साथ थे और इलाज के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की गई। आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य के लिए सभी भक्तों और समर्थकों से प्रार्थनाएं की जा रही हैं। आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी मस्जिद विध्वंस से लेकर राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी रहे हैं। वो पिछले 34 सालों से राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्रीराम की सेवा कर रहे है। आचार्य सत्येंद्र दास ने 28 साल तक टेंट में रहे रामलला की पूजा अर्चना की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें