अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेज रफ्तार वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें से तीन लोगों की पहचान हो गई है। वहीं कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में मातम पसरा है।

लैब टेक्नीशियन की मौत

जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी बाइक सवार देवेश चंद्र शुक्ला 32 हरदी थाना के चंदपहिया गांव के पास बुधवार शाम को घायल अवस्था में पड़े मिले। राहगीरों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे आदर्श ने बताया कि लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे और चार दिन पहले घर आए थे। हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया चदपहिया मोड़ के पास बाइक सवार सड़क किनारे लगे ईट के चट्टे से टकरा गए और उनकी मौत हो गई।

READ MORE : चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है : Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च, आप भी सुनिए

वहीं कैसरगंज कोतवाली के लखनऊ बहराइच हाईवे के बढौली गांव के पास बुधवार की रात 35 वर्षीय अज्ञात पैदल युवक को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटे आई है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हुलिया के आधार पर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किया जा रहे हैं।

इलाज के दौरान मौत

पयागपुर थाना क्षेत्र के गोण्डा बहराइच मार्ग स्थित सुकईपुरवा चौराहे के पास बुधवार दोपहर कोतवाली देहात के चिलौरा कुसौर निवासी शेषराज(32) पुत्र जगराम यादव की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी उपचार हेतु भेजा गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : क्या है अखाड़ों की जाजिम न्याय व्यवस्था ? जिसके अंतर्गत बंदोबस्त और सांगठनिक निर्वाचन कार्य होता है

इधर, हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी अमरेश (25) गांव निवासी कपिल के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। बाइक सवार रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैतूपुरवा के पास पहुंचे। मंगलवार रात नौ बजे बाइक से मवेशी टकरा गया। जिससे दोनों घायल हो गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टर ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि कपिल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मवेशी से बाइक के टकराने पर हादसा हुआ है।