अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिले के सरफुद्दीन नाम के युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आग लगते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल में एडमिट किया। युवक की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बुरी तरह झुलसा युवक
यह पूरा मामला जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौवा का है। जहां, 25 वर्षीय सरफुद्दीन ने शुक्रवार को खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। युवक के चीखने की आवाज सुनते ही परिजनों मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे करके आग बुझाया। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है। परिवार के लोगों ने झुलसे युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया। जहां, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
READ MORE : सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः गड्ढे में जा गिरा बुलेट बाइक सवार युवक, मौके पर तोड़ा दम, जानिए कैसे घटी घटना…
तीन महीने पहले हुआ था केस दर्ज
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर ने बताया कि सरफुद्दीन सिद्दीकी को जमुना प्रसाद पुत्र रामधीर निवासी अरईखुर्द कोतवाली देहात और मनोज पुत्र मायाराम के विरुद्ध मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तीन माह पहले सरफुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ जमुना प्रसाद ने केस दर्ज कराया था। कोतवाली देहात के अरई खुर्द गांव निवासी जमुना प्रसाद ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और हिन्दू धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने का केस दर्ज कराया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक