UP BJP New President: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारी में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। बीते कुछ महीनों से यूपी की सियासत भाजपा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही है। समय-समय पर इससे जुड़ी ढेर सारी खबरें आई लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया। इसी बीच एक बार फिर यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की चर्चा फिर से तेज हो गई है।

2 से 3 दिन में मिल सकता हैं नया बीजेपी अध्यक्ष

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खरमास से पहले नए यूपी BJP अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। इसी सिलसिले में आज शाम केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े (UP BJP New President ) नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचेंगे। यह दावा किया जा रह है कि यूपी का नया BJP अध्यक्ष ओबीसी समाज से हो सकता है। अगर सब कुछ सही दिशा में चला तो 2 से 3 दिन में यूपी का नया बीजेपी अध्यक्ष मिल सकता है। हालांकि इसको लेकर भाजपा की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

READ MORE: यूपी में ठंड का कहर: श्रावस्ती से सीतापुर तक दिखेगा भयंकर कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

बताया जा रहा है कि यूपी के जातिगत समीकरण और भाजपा के वोटबैंक को ध्यान में रखकर ही नए भाजपा अध्यक्ष के नाम को फाइनल किया जाएगा। साथ ही सीएम योगी के साथ उनके तालमेल को भी देखा जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के उत्तराधिकारी के लिए राज्य इकाई (UP BJP New President ) ने छह नेताओं के नाम हाईकमान को भेजे हैं। जिनमें दो ब्राह्मण , दो ओबीसी और दो दलित नेता के नाम शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व जल्द ही संतुलन साधते हुए किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें