लखनऊ. भाजयुमो नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनके लगाए गए व्यंगात्मक पोस्टरों को फाड़ दिया, बीच चौराहे पर अराजकता फैलाई और उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी.
बता दें कि बीते 1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अमित त्रिपाठी ने लखनऊ के कई चौराहों पर व्यंगात्मक पोस्टर लगाए थे. इसमें अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी गई थी. साथ ही तंज भी कसा गया था. पोस्टर वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों को फाड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : ‘वे 5000 स्कूल बंद कर रहे हैं 50000 शराबखाने खोल रहे हैं…’ यूपी में स्कूलों के विलय पर अजय राय का सरकार पर निशाना, कहा- ये देश को अनपढ़ बनाना चाहते हैं
अमित के मुताबिक सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर का पता तलाशा जा रहा है और समाजवादी झंडों वाली संदिग्ध गाड़ियां उनके घर के बाहर देखी गई है. सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. अमित त्रिपाठी ने इन सभी घटनाओं को लेकर हजरतगंज थाने में सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर अराजकता फैलाने, धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं अमित ने ये दावा किया है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी उन्हें जान का खतरा है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक