मेरठ. परतापुर के मैदान में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भीड़ बेकाबू हो गई है. जिसकी वजह से हालत बेकाबू हो गए हैं. भगदड़ की वजह से कई महिलाएं नीचे गिरकर दब गई हैं. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई है. घटना में 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी है. हालत को देखते हुए कहा जा रहा है कि अगर स्थिति काबू में नहीं आई तो बड़ा हादसा भी हो सकता है. मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- जाएगी CM योगी की कुर्सी! ‘बाबा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, लगा है ये गंभीर आरोप…

बता दें कि बीते 5 दिनों से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही थी, जिसका आज अंतिम दिन था. जिसे सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. भीड़ इतनी कि हालत बद से बद्दतर हो गए और वहां भगदड़ मच गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने पापा के साथ भिड़वा दिया प्रेमिका का टांका, मंसूबे फेल हुए तो उतारा मौत के घाट, जानिए लव, रोमांस और कत्ल की पूरी कहानी…

वीडियो महिलाएंं भागते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर गिर रही हैं. हालांकि, भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल वहां मौजूद हैं, लेकिन हालत बेकाबू हो चुका है. बताया जा रहा कि कथा में आए लोगों को बाउंसर रोक रहे थे. इस दौरान उनके बाउंसरों ने लोगों के बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की भी की. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. साथ ही ये भी बात सामने आई है कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं कर रखा था, जिसकी वजह से भीड़ अनिंयत्रित हो गई.

देखें वीडियो-