लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में एपल के कंप्यूटर पर बजट पढ़ कर पेश किया. सबसे पहले सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई. बजट में 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की बात कही गई. वहीं महिलाओं और किसानों के लिए भी तोहफे दिए गए हैं.

लखनऊ, गोरखपुर और बंदायू में पीएसी बटालियन की स्थापना की जाएगी. बुंदेलखंड में क्षेत्र में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. ग्राम उन्नति योजना के लिए प्रदेश के सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. आत्मनिर्भर स्वस्थ योजना के लिए 560 करोड़ रुपए दिए गए हैं. राज्य कर्मचारी योजना के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं. नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

अयोध्या में सूरजकुंड के विकास के लिए 140 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. आगरा मैट्रो रेल परियोजना के लिए 597 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया. वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. केंद्र स्मार्ट सिटी योजना के लिए दो हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है. कृषक दुर्घटना कल्याण के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था की गई है. काशी के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सदस्यों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें – UP BUDGET : योगी 2.0 का पहला बजट विधानसभा में पेश, जानिए क्या है खास

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. इसकी जमीन खरीदने के लिए 95 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. काशी विश्वनाथ और गंगा दर्शन की सुगमता के लिए राजमार्ग बनाने के लिए 500 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया. गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने का 40% काम पूरा हो गया है. दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को 5 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके लिए 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

34,307 राजकीय नलकूप और 252 लघु नहरों से किसानों को फ्री सिंचाई सुविधा दी जाएगी. इसमें 1000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. राजपत्रित पदों पर खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होगी. गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. पुलिस के लिए आवासीय योजना के लिए 800 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर के एक हजार रुपए की गई. योगी सरकार का 6वां बजट सदन में पेश, 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया गया.