बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में क्रिकेट के मैदान में एक खिलाड़ी की मौत हो गई। साथी प्लेयर ने गर्दन पर बैट मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उससे आनन फानन में अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

प्लेयर पर बैट से हमला

यह पूरा मामला जिले के अहार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है। जहां, रसूलपुर निवासी शक्ति भाटी (19) रविवार सुबह के करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ गांव के स्कूल में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दूसरे प्लेयर से उसकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि उसके गर्दन पर बैट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

READ MORE : हवस, हैवानियत और हत्या! खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, 1 दिन पहले ही आशिक के साथ…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।