लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। बहुजन समाज पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में इन 10 विधानसभा सीटों के लिए काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।बसपा ने जहां लंबे समय के बाद उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं लोकसभा में सफलता मिलने के बाद चंद्रशेखर आजाद भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।मायावती ने जहां दो सीटों पर अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी ऐलान किया है।

CM Yogi रक्षाबंधन पर पहुंचे गोरखनाथ धाम, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल,मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह जल्द ही बाकी सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी।