UP By-Election. उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में हार से बचने के लिए कई पैंतरे अजमा रही है.
सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए भाजपा एक तरफ मनचाहे तबादले करवा रही है, तो दूसरी तरफ जायज मतदाताओं के नाम कटवा रही है. चुनाव आयोग तत्काल इसका संज्ञान ले. साजिशें हार की निशानी होती हैं.
इसे भी पढ़ें – सपा नेता इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट में आज फिर टली सुनवाई, ये है पूरा मामला
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
बता दें कि खाली हुई 10 विधानसभा सीटों में से 5 सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी समाजवादी पार्टी के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर बीजेपी के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी आरएलडी के पास थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक