UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच नगीना सांसद चंद्रेशखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने खैर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दिया है. जाटलैंड कही जाने वाली खैर सीट से आसपा (कां) ने नितिन कुमार चौटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

आजाद समाज पार्टी ने उपचुनाव में 10 सीटों में से 07 सीटों के प्रभारी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. साथ ही इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि “आज जनपद अलीगढ़ से नितिन कुमार चौटेल को प्रभारी घोषित किया जाता है. अतः पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील है कि पार्टी द्वारा घोषित किये गये नितिन कुमार चौटेल को तन, मन, धन का सहयोग प्रदान करें.”

UP By Election: अलीगढ़ की खैर सीट पर साल 2022 में बीजेपी उम्मीदवार अनूप प्रधान जीत हासिल की थी. अनूप प्रधान हाथरस सीट से सांसद निर्वाचित हुए. जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई है. खैर सीट पर लगभग 1.15 लाख जाट और 60 हजार से अधिक ब्राह्मण वोटर हैं. 1 लाख से ऊपर एससी वोटर हैं और करीब 40 हजार वैश्य और करीब 30 हजार मुस्लिम वोटर हैं.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : अब मिल्कीपुर में भी होगा उपचुनाव? बाबा गोरखनाथ ने वापस ली अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका