UP By Elections 2024: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव (By Elections) होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां सियासी जाल बुनना शुरू कर चुकी हैं. सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन (India Alliance) के प्रत्याशी साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगें. जिसका ऐलान सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने बुधवार की देर रात किया. इस घोषणा के बाद तस्वीर साफ हो गई कि कांग्रेस एक भी सीट पर चुनाव लड़ेगी. जिसको लेकर अब तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच अखिलेश यादव आज गुरुवार सुबह X पर एक पोस्ट किया.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) X पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर की और इंडिया गठबंधन की एकजुटता का दावा किया. उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर लिखा है, ”हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है ‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है.”

सभी 9 सीटों पर सपा लड़ेगी चुनाव

बता दें कि बुधवार रात अखिलेश यादव ने सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, ”बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.”

कांग्रेस उपचुनाव से पीछे हटने का लिया फैसला

गौरतलब है कि यूपी उपचुनाव (UP By-elections) के लिए नामांकन (Nomination) के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है. ऐसे में 23 नवंबर तक इंडिया गंठबंधन (India Alliance) में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया. जिसके बाद देर रात अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा कर दी. हालांकि कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले ही मन बना लिया था कि वो दो सीटों पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी. फिलहाल अब कांग्रेस उपचुनाव से पीछे हटने का फैसला ले लिया है.

इसे भी पढ़ें: 9 में से 7 ‘लड़ाके’ फाइनलः बीजेपी ने UP उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए किस पर कहां से लगाया दांव…