लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री फैलोशिप कार्यक्रम लागू किया जाएगा. इसके तहत 100 महत्वाकांक्षी विकास खंड के 100 शोधार्थियों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से फैलोशिप दी जाएगी. उन्हें एक टैबलेट भी दिया जाएगा.

योगी सरकार ने बॉयलर नीति में बदलाव किया है. बॉयलर बिना अनुमति ले जाने पर जुर्माना लगेगा. 18 नई नगर पंचायतों का गठन किया जाएगा. 20 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया जाएगा. बुंदेलखंड के सभी विकास खंडों में प्राकृतिक खेती होगी. प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 68.83 करोड़ रुपए मंजूर किए. मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लागू की जाएगी. 100 विकास खंडों में 100 शोधार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी. 20 हजार रुपए प्रतिमाह की फेलोशिप योजना मंजूर की गई.

इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल विवाद : नमाज पढ़ने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, CM योगी ने पुलिस को दी थी सख्त हिदायत

यूपी कैबिनेट ने प्रदेश में 18 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, लालगंज,  प्रतापगढ़, मानिकपुर,भगवंत नगर, उन्नाव, मलिहाबाद, लखनऊ, रायबरेली, अमरोहा नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार करने का निर्णय लिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक