लखनऊ. शुक्रवार को फील्ड में तैनात सभी ADG’s/CP’s/IG’s/ DIG’s/All SSP & SP’s स्तर के अधिकारियों की आगामी नए वर्ष/ त्यौहार आदि में कानून व्यवस्था को लेकर प्रमुख सचिव गृह और DGP यूपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशस्तरीय बैठक की.
नए साल को लेकर पुलिस विभाग और ग्रह विभाग सतर्क हो गया है. नए साल में होने वाले तमाम सेलिब्रेशन, पार्टियों और आयोजनों को लेकर डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान और एसीएस होम ने की सीनियर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. सभी आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, एडीजी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी के साथ की वीसी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
गृह सचिव और डीजीपी ने पार्टी के नाम पर अवैध शराब पर निगरानी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शराब पीकर माहौल खराब करने वालो पर भी एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था और सोशल मीडिया को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, सड़क , चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने, सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार और अन्य प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखने, महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर भी जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक