चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमजदी, जाफरी बेगम समेत 6 लोग घायल हो गए। जिनमें से गुलाम अहमद रजा, रईस अहमद की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज गांव के रहने वाले जमुना अहिरवार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से लौटते समय वे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा कस्बे के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। कर्वी की तरफ से आ रही ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिले के एसपी-डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उचित इलाज कराने के निर्देश दिए।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
हादसे में खटीमा के रहने वाले शरीफ अहमद (50 वर्ष), बांसखेड़ा की रहने वाली बहाबुद्दीन ( 60 वर्ष), खटीमा की रहने वाली मुन्नी ( 65 वर्ष), राकिब (10 वर्ष) मंजूर अहमद ( 65 वर्ष) और गाड़ी चालक 35 वर्षीय अकरम की मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें