लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव अब नगरपालिका चुनावों के लिए एक साथ प्रचार करेंगे. पार्टी जल्द ही अपने शीर्ष नेताओं के प्रचार कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है.

बता दें कि यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पार्टी की लखनऊ मेयर पद की उम्मीदवार वंदना मिश्रा के लिए तीन-तीन जनसभाएं करेंगे. अखिलेश यादव जहां अभी भी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं, वहीं शिवपाल यादव यादवों के गढ़ इटावा, मैनपुरी और फिरोजाबाद का दौरा करते हुए मैदान में उतर गए हैं. शिवपाल अखिलेश के साथ इन जिलों में प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें – UP निकाय चुनाव : CM योगी BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे 75 सभाएं, जानिए कब से शुरू होगी पहली सभा

अखिलेश यादव अब पार्टी के महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए टीमें बनाकर पार्टी अभियान की रणनीति का नेतृत्व कर रहे हैं. शिवपाल बीजेपी के गढ़ में सपा के प्रचार की कमान संभालेंगे. अखिलेश और शिवपाल सपा के गढ़ मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद में एक साथ नजर आएंगे. डिंपल यादव के अपने लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक