UP CM Yogi Adityanath campaign in Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज हो गया है। इस बीच उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली के दंगल में एंट्री हुई। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के किराड़ी में पहली रैली की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इनका काम सिर्फ झूठ फैलाना है। ये झूठ बोलने की ATM मशीन है। इलेक्शन के समय इनको पुजारी याद आ रहे है। वहीं उन्होंने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी है।

गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने किराड़ी विधानसभा सीट पर रैली को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था जर्जर है। दिल्ली और नोएडा की सड़कों में अंतर है। जनता सुविधाओं से वंचित है। पंजाब में महिलाओं को पैसा नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election को लेकर C Voter का बड़ा दावा: कौन मारेगा बाजी, कौन पलटेगा खेल ? सी-वोटर के फाउंडर ने कही ये बात

केजरीवाल क्या अपने मंत्रियों के साथ लगाएंगे डुबकी- CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि आप पार्टी झूठ बोलने की एटीएम मशीन है। इनका काम सिर्फ झूठ बोलना है। ये सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते है। इनको चुनाव के समय पुजारी याद आ रहे है। मुल्ला मौलवियों को भुगतान नहीं हो रहा है। वहं उन्होंने कहा कि कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं ?

AAP सरकार के पापों की कीमत चुकानी पड़ रही

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों की कीमत मथुरा, वृंदावन के भक्तों और संतों को चुकानी पड़ रही है, जहां मां गंगा गंदे नाले में तब्दील हो जाती हैं। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत मां यमुना के स्वच्छता की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया। वे काम नहीं करना चाहते हैं, उनका एकमात्र काम सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करना और प्रेस के माध्यम से भ्रामक बयान देना है। झूठ का ATM बनने में जो समय वे बर्बाद करते हैं, अगर उस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों के बारे में सोचा होता, तो 10 साल में दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता।

UP के 9 नेता दिल्ली में भरेंगे हुंकार

आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के 9 नेताओं को शामिल किया है। इनमें वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,गोरखपुर से सांसद रवि किशन, गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ शामिल हैं। ये सभी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: CM योगी की दिल्ली रैली पर AAP का हमला: कहा- 5 साल में प्रवेश वर्मा की 2915 फीसदी ग्रोथ, आदित्यनाथ अपनी सभा में संपत्ति बढ़ाने का फॉर्मूला बताएं तो हम भी जाएंगे

यूपी के CM योगी की 14 जनसभा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं करेंगे। 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में पहली जनसभा होगी। इसके अलावा घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा करेंगे। बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी 2025 को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।