सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तर प्रदेश के नोयडा में कांग्रेस का प्रचार करने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मंत्री कवासी लखमा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हार के डर से जबरदस्ती मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड गाइडलाइन का पालन किया. प्रचार के दौरान महज 5 लोग उनके साथ थे. योगी ने डर की वजह से जबरदस्ती एफआईआर दर्ज करवाई, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा में लोग पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. यूपी से जल्द उनकी सफाई होने वाली है. वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया है.

गौतम बुद्ध नगर में आज भी करेंगे प्रचार

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग हिस्सों में डोर-टू-डोर कैम्पेन करेंगे. इसकी शुरुआत बिसरख से सुबह 11 बजे होगी, यहां से डुजाना होते हुए देउता में शाम 4 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होगा. प्रचार के बाद शाम 4 बजे गोपालगढ़ में पार्टी बैठक में भी भूपेश बघेल शामिल होंगे.