लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के वायरल वीडियो और उनके विधायक बेदीराम की स्टिंग मामले के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर को तलब किया. राजभर तमाम दस्तावेज लेकर सीएम योगी से मिले.

दरअसल, जखनियां विधायक बेदीराम का NEET परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बेदीराम नौकरी और पेपर लीक को लेकर बातें करते दिख रहे है. वहीं उनके विधायक के वीडियो के बाद राजभर का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कह रहे हैं ”किसी विभाग में नौकरी चाहिए..आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना. निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे.”

इस बीच तमाम दस्तावेजों के साथ ओपी राजभर सीएम योगी मुलाकात करने पहुंचे. अब देखना होगा कि क्या सीएम योगी इस मामले में पर एक्शन लेंगे या नहीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m