PM Modi Kanpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली में फसाद कराने की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.  पुलिस ने CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पदाधिकारी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इस साजिश में एक गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है.

CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से की अपील, NEET-पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में लाएं तेजी

दरअसल, पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में आल्टो कार में जमकर तोड़फोड़ हुई थी. इतना ही नहीं पुतला दहन हुआ था. तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया था. इसके बाद इलाके में हडकंप मच गया था. पुलिस प्रशासन बी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में खुद अपनी ही गाड़ी पर पीएम का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया था. वीडियो के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने, उन्हें उग्र करने और रैली में हिंसा बलवा कराने की साजिश रची गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं के संयम और पुलिस की सक्रियता से साजिश नाकाम हुई.

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बवाल कराने की साजिश के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम है- 1-सुकांत शर्मा (मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला प्रवक्ता), 2-सचिन केशरवानी(सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव), 3-अभिषेक रावत( यूथ ब्रिगेड का नगर सचिव) और 4- निकेश कुमार (अन्य). आरोपी के खिलाफ धारा- 147, 148, 153-अ, 336, 427, 435, 341, 34, 500 505(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिए कानपुर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने कानपुर नगर के रेलवे ग्राउंड, निराला नगर में आयोजित समारोह में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की थी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला