उत्तर प्रदेश. देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संभल के बहजोई थाना इलाके में हुए इस डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस हत्या का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हत्यारे अपनी हाथ में बंदूक लिए पहले विवाद करते और फिर गोली मारकर भागते हुए नजर आ रहे है.

 हत्या के पीछे मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है. गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे. दिन निकलते ही हुई सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं, हालांकि हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बसों की लिस्ट में दिए एंबुलेंस, ट्रैक्टर और बाइक के नंबर ? संबित पात्रा ने लगाए आरोप

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर की पत्नी गांव की प्रधान हैं. ऐसे में उनका भी ज्यादातर काम छोटेलाल दिवाकर ही देखते थे. छोटे लाल दिवाकर मंगलवार की सुबह अपने बेटे सुनील दिवाकर के साथ गांव की आबादी के बाहर मनरेगा से बन रही सड़क का जायजा लेने गए थे. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग वहां पहुंच गए और आगे अपने खेत होने का हवाला देते हुए सड़क निर्माण का काम आगे न बढ़ाने की हिदायत दी. जब छोटे लाल दिवाकर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तब दबंगों ने छोटे लाल दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे सुनील ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हत्यारों ने उसे भी गिराकर मौत के घाट उतार दिया.

https://twitter.com/Ketul1Indian/status/1262655788797112320

Video: ओड़िशा की इस महिला इंस्पेक्टर ने थाने में ‘लठ’ से की जमकर पिटाई, देखकर सहम जाएंगे आप भी…