संदीप शर्मा, विदिशा। अपनी मांगों को लेकर अप डाउन एसोसिएशन ने बेतवा नदी में जल सत्याग्रह किया। एसोसिएशन के सदस्य अर्धनग्न अवस्था में बेतवा नदी सत्याग्रह कर एनएससी चालू करने और सामान्य टिकट दोबारा शुरू करने की मांग दोहराई।

विदिशा की अप डाउनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आज बेतवा नदी के बढ़ वाले घाट पहुंचकर जल सत्याग्रह किया। उन्होंने अपनी एमएसटी लागू करने और सामान्य टिकटों को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ेः MP पुलिस का माफिया प्रेमः ड्रग्स तस्कर ने TI की मौजूदगी में बंदूक से काटा बर्थडे केक, बियर पीकर गीत गाते रहे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन ने बताया कि कई महीनों से संघ के माध्यम से अपनी इन मांगों को लेकर रेल मंत्री तक से मुलाकात कर चुके हैं। आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है1 अक्टूबर तक कुछ राहत की बात कही गई थी लेकिन वह भी दिखाई नहीं दी। मजबूरी में हमें आंदोलन की राह पकड़ना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शून्य करार देते हुए इसी प्रकार के आंदोलन को आगे किए जाने की बात कही।

इसे भी पढ़ेः महिला कांग्रेस ने कोरोना काल में मृत हुए लोगों का किया पिंडदान, भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप