Khair By-election Result : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर मतगणना जारी है. इसी के साथ ही कुछ सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है. इसी बीच अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सपा की चारू कैन को करीब 38 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया है.
खैर सीट पर भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारा था. वहीं समाजवादी पार्टी ने चारू केन को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे. बता दें कि अब परिणाम को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है. यूपी की 9 में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो चुका है. जिसमें एक सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने मीरापुर से जीती है.
इन सीटों पर साफ हुई तस्वीर
- सीसामऊ से नसीम सोलंकी (सपा),
- मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह (सपा),
- मुरादाबाद की कुंदरकी से ठाकुर रामवीर सिंह (भाजपा),
- गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा (भाजपा),
- मुजफ्फनगर की मीरापुर सीट से मिथिलेश पाल (रालोद),
- प्रयागराज की फूलपुर सीट से दीपक पटेल (भाजपा),
- अलीगढ़ की खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर (भाजपा) की जीत हो चुकी है.
हालांकि, सीसामऊ सीट को छोड़ दें तो बाकी की सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा होना बाकी है. इसके अलावा मिर्जापुर की मझवां सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर तस्वीरें साफ होने में कुछ समय है. वैसे दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक