रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. AICC ने आदेश जारी किया है. इसके पहले उनको असम चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. इससे पहले असम विधानसभा चुनाव में भी प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी.

भूपेश बघेल के बेहद करीबी और सलाहकार राजेश तिवारी को एआईसीसी का प्रभारी सचिव बनाया गया है. उनकी अगुवाई में उनके दूसरे सलाहकार विनोद वर्मा की टीम यूपी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है.