
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एलकेजी का छात्र बेहोश होकर बाथरूम में गिर गया। जिसकी जानकारी लगते ही शिक्षक बाथरूम की ओर दौड़े और उन्होंने छात्र को बाहर निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने उसे सीपीआर दिया और किसी प्रकार की मूवमेंट नहीं होने पर छात्र को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। जहां, प्राथमिक चेक अप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाथरूम में हुआ बेहोश
यह पूरा मामला जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र का है। जहां, दारापुर निवासी 6 वर्षीय भवदीप कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। शुक्रवार सुबह वह बांके बिहारी रिसोर्ट के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के लिए निकला। मध्यान्ह भोजन की छुट्टी मिलने पर भवदीप बाथरूम गया। कुछ देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो शिक्षकों ने दरवाजा खोला और देखा कि वह बेहोश होकर फर्श में गिर गया है।
READ MORE : ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क , 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी

मौके पर मौजूद टीचरों ने उसे गोद में उठाया और क्लासरूम में लेकर चली गई। इस दौरान टीचरों ने उसे सीपीआर दिया लेकिन बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। जिसके बाद उसे आनन फानन में ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया गया। जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्रामा सेंटर में स्कूल का कोई स्टाफ नहीं था। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो वह भी बंद मिला।
READ MORE : ये वो UP पुलिस नहीं है, कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा…’, अरुण राजभर के बयान पर मंत्री दयाशंकर के तीखे तेवर
सीसीटीवी में पूरी घटना कैद
मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक अजीत यादव ने बताया घटना के वक्त मैं मौके पर नहीं था। छात्र को स्कूल का स्टाफ ही प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लेकर गया था। पालकों ने स्कूल प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का सीसटीवी चेक किया। सीसीटीवी में छात्र को बेहोशी की हालत में ले जाते, सीपीआर देते और स्कूल स्टाफ द्वारा मालिश करते हुए देखा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें