UP में गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार, सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई। यहां स्कूटी सवार आसिफ उर्फ़ गुल्लू की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के पीछे फैमिली क्लेश सामने आया है। आरोप है की दूसरी बीवी ने मर्डर कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही आसिफ वहां पहुंचा, हमलावरों ने उस पर एक के बाद एक दो गोलियां दाग दीं।
गोली लगते ही आसिफ सड़क पर गिर पड़ा और आरोपी तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें