गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दोस्त को शादी का कार्ड न देना दूल्हे को भारी पड़ गया। दूल्हे के दोस्त ने ऐसा कांड किया कि शादी के शोरगुल की बीच सन्नाटा छा गया और बारात जाने के बजाय रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। दरअसल, दूल्हे के दोस्त ने शादी समारोह में हंगामा खड़ा किया और जमकर गाली गलौज की। जब दूल्हे के पिता ने उसके दोस्त को समझाने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी।

READ MORE : ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?

शादी कार्ड न मिलने से था नाराज

यह पूरा मामला जिले के ट्रोनिका सिटी के मंडोला इलाके का है। जहां, आसरा सोसाइटी में दीपाशु नाम के युवक की 22 मार्च को शादी होने वाली थी। शादी से पहले घर में सारे मेहमान आ गए और हल्दी की रस्म चलने लगी। परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे। इस दौरान दीपांशु का दोस्त वंश अपने कुछ साथियों के साथ वहा पहुंचा। बताया जा रहा है कि दीपांशु ने अपने दोस्त तरूण और वंश को शादी का कार्ड नहीं दिया था। जिसके कारण वंश दीपांशु से नाराज था।

READ MORE : योगी’राज’ में कमीशन बिना काम नहीं! सोलर उद्योग लगाने के लिए ‘बाबा’ के सिस्टम ने मांगी घूस, दिखावा है जीरो टॉलरेंस नीति?

दूल्हे के पिता को मारी गोली

दीपांशु ने बताया कि वंश शराब के नशे में धूत था और अपने साथ तकरीबन 12-13 लोगों को लेकर आया। हल्दी की रस्म चल रही थी। जिसे देखने के बावजूद वंश ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसके साथ आए लड़के भी हंगामा करने लगे। शोर-शराबा की आवाज सुनते ही पापा वहां पहुंचे और वंश को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो गाली गलौज करता रहा। जिसके बाद पापा ने उसे वहां से जाने को कहा, इतने में वह भड़क गया और गोली चला दी।

READ MORE : फ्लाइट में बैठे-बैठे यात्री की मौत, 72 घंटे में एयरपोर्ट पर गई दूसरी जान, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि गोली लगते ही रिश्तेदारों ने तुरंत दूल्हे के पिता को अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देकर वंश तरूण और उसके सारे दोस्त मौके से फरार हो गए। दीपांशु ने वंश को गाली-गलौज करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों क गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें