लखनऊ. यूपी की योगी सरकार सभी राजनीतिक दलों के विधायकों को अयोध्या रामलला के दर्शन कराने जा रही है. दरअसल सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सहमति बनी है. बैठक में सामूहिक रूप से अयोध्या जाने पर निर्णय हुआ है.

बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगो के आने पर रोक लगाई गई थी. 23 जनवरी से आम लोगों के लिए राम लला के दर्शन फिर शुरू हुए थे. अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लिहाजा अब विभिन्न दलों के विधायक भी अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन पूजन करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में विधायक अयोध्या जाएंगे. जल्द ही अयोध्या प्रशासन से बात करके कार्यक्रम तय किया जाएगा. इस बीच आज से बीजेपी का अयोध्या दर्शन प्रोग्राम भी शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी विधायक बस से अयोध्या जाएंगे और ये कार्यक्रम एक दिन का होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक