लखनऊ. हुसैनगंज पुलिस ने दारोगा भर्ती 2020-2021 की ऑनलाइन परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल कर सफल होने वाले एक और अभ्यर्थी शामली के अक्षय मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि फर्जीवाड़े में शामिल अन्य अभ्यर्थियों की तरह अक्षय ने भी बहुत कम समय में सवाल हल कर लिए थे.

आगरा के यश इन्फोटेक ऑन लाइन सेंटर पर डिवाइस से नकल की थी. परीक्षा में चयन होने पर उसका नाम आया. भर्ती बोर्ड के एसपी ने इस मामले में एक और रिपोर्ट दर्ज करवाई. अक्षय ने यह परीक्षा अगरा के यश इंफोटेक ऑन लाइन सेंटर पर 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच दी थी.

इसे भी पढ़ें – आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा मामला: CBI ने सॉल्वर और परीक्षार्थी को सुनाई 4-4 की सजा, दोनों पर जुर्माना भी लगाया

उसने इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से साल्वर के जरिए महज नौ मिनट 37 सेकेंड में हर सवाल का सही जवाब दिया था. इस मामले में पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के एसपी हफीजुर रहमान ने एक दिन पहले ही इसमें दूसरा मुकदमा हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक