कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह चिकित्सालय में जलाये गये एक वृद्ध की उस समय मौत हो गई। जब उसे इलाज के लिए लाया गया था। बताया गया कि 65 साल के वृद्ध को जमीनी विवाद में जिंदा जला दिया गया। आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकांतपुर कसडे गांव में जमीनी विवाद में एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया।

इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

सोमवार रात दो बजे पट्टीदारों द्वारा घर में सो रहे 65 वर्षीय राम करन विश्वकर्मा को पेट्रोल डालकर कर आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध की यहां जिला इलाज के दौरान मौत हो गई। जब उसे जलाया गया तो मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में टिगरगाढ़ सीएचसी, लालगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राम करन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

READ MORE : ‘पूर्व सरकारों ने जनता से की बेईमानी’, CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- वोट बैंक के एजेंडे पर चलने वालों ने देश-प्रदेश की दुर्गति कर दी थी

झुलसते हुए वृद्ध ने खुद आरोपियों के नाम लिए थे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।