झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, जीजा और सलहज का शव एक ही पेड़ में लटका मिला। शवों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस इसे संदिग्ध आत्महत्या या हत्या के रूप में देख रही है।

प्रेम प्रसंग का मामला

यह पूरा मामला जिले के सदर बाजार क्षेत्र के भगवंत पुरा के जंगलों का है। जहां, दोनों का शव एक ही पेड़ पर मफलर और दुपट्टा से बने फंदे पर झुलता हुआ मिला। वहां से गुजर रहे चरवाहे की नजर पड़ी तब घटना की जानकारी लगी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

READ MORE : अखिलेश के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है

9 महीने पहले हुई थी युवती की शादी

मृतकों की पहचान मोहल्ला मातवाना खुर्द निवासी प्यारेलाल कुशवाहा और आरती कुशवाहा के रूप में हुई है। प्यारेलाल की शादी तरिचरकलां निवासी शगुन नाम की युवती के साथ हुई थी। इस शादी से उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं आरती की शादी 9 महीने पहले प्यारेलाल कुशवाहा के साले धनेन्द्र के साथ हुई थी। शादी के बाद प्यारेलाल और आरती एक दूसरे के करीब आए और धीरे-धीरे इसकी जानकारी सबको लग गई।

READ MORE : BREAKING : डंपर और कार में भीषण टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी की मौत, 4 घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अफेयर के चलते आए दिन आरती और उसके पति के बीच विवाद होता था। परिवार वालों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। परिजनों के मुताबिक 2 फरवरी को प्यारेलाल अपनी सलहज आरती को लेकर कहीं चल गया। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि शव लगभह हफ्ते भर पुराने है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।