कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से रैगिंग का मामला सामने आया हैं। जहां जूनियर छात्रों को कपड़े उतारकर डांस करने का दबाव बनाया गया। इसका विरोध करने पर सीनियर्स ने जूनियर स्टूडेंट्स की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का है।

हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के जूनियर बीटेक छात्र गौरव चौहान ने सीनियर्स पर बर्थडे पार्टी में बुलाकर रैगिंग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरव ने बताया कि 16 अक्टूबर को उसके एक दोस्त के पास रात 12 बजे फोन आया, जिसमें बीटेक फाइनल ईयर के सिनियर छात्र गोविंद सिंह ने गौरव चौहान और शशिकांत शर्मा समेत अन्य जूनियर्स को छत पर बर्थडे पार्टी में बुलाया। जब वहां पहुंचे तो पता चला कि सीनियर्स ने रैगिंग करने के लिए उन्हें बुलाया है।

ये भी पढ़ें: ‘बाबा’ की गैर जिम्मेदार पुलिस! बहराइच हिंसा को लेकर स्वामी प्रसाद का हमला, कहा- गूंगी, बहरी, अंधी बना रहा प्रशासन, RSS प्रमुख की इस बात का किया समर्थन

जूनियर छात्र गौरव चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि सीनियर्स ने जूनियर्स से कपड़े उतारकर डांस करने को कहा। जब इस बात का विरोध किया तो भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी है। इस दौरान गौरव ने सीनियर छात्र अभिषेक उपाध्याय को पकड़ लिया तो सभी अन्य सीनियर छात्र गुस्सा हो गए और हॉस्टल से लोहे की रॉड, डंडा और बेल्ट लेकर आ गए और सभी जूनियर्स के साथ जमकर मारपीट करने लगे। सीनियर अंकित गुप्ता और नितिन ने जूनियर यशविंदर को बुरी तरह से पीटा है। पीड़ित छात्र गौरव ने बताया पार्टी के दौरान अमन कुशवाहा, अमन सिंह, नितिन सिंह, सूरज, आकांक्ष, अनूप राजपाल, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, यशविन्दर सिंह, शशिकांत शर्मा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: नोएडा के नामी स्कूल में 3 साल की बच्ची से डिजिटल रेप, टीचर सहित 3 लोग गिरफ्तार

इस मामले में नवाबगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित छात्र गौरव चौहान की तहरीर पर अमन कुशवाहा, अमन सिंह, नितिन सिंह, सूरज, आकांक्ष, अनूप राजपाल, अंकित गुप्ता और अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ हत्या का प्रयास, हिंसा, चोट पहुंचाने, धमकाने, शांति भंग और यूपी शैक्षिक संस्था अधिनियम 2010 में रैगिंग के निषेध की धारा में मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।