कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने चर्चित फलहारी बाबा साधू हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चाकू व कपड़ा बरामद कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटे के इंतकाम में पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर फलहारी बाबा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

मंदिर से कुछ दूरी पर मिला था शव

बता दें कि 13 जनवरी की सुबह कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवांखास गांव के कपरधिक्का स्थित मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा का शव मंदिर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया था। ग्रामीणों को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो वे उग्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते मामले ने राजनीतिक तुल पकड़ लिया और काफी हाईप्रोफाइल मर्डर केस में तब्दील हो गया।

READ MORE : डिप्टी एसपी अनुज चौधरी रथ यात्रा में बने हनुमान, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश, संभल सीओ ने बताई गदा पकड़ने की वजह

पुलिस ने किया खुलासा

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा के पास गांव के ही राजकरन हमतो का एक लड़का नन्दलाल रहता था। जिसे साधु अपना अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कह कर 9 साल की उम्र से अपने ही पास रखा था। तकरीबन 3 साल पहले किसी बात को लेकर फलहारी बाबा नन्दलाल नारायणी से नाराज हो गए और डांट-फटकार करके उसके माता पिता के पास भाग दिया। इस घटना से क्षुब्ध होकर नन्दलाल नारायणी ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में कला, संस्कृति और विरासत का भव्य संगम, प्रख्यात गायक शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बदले की आग में नन्दलाल नारायणी का पिता जल रहा था और सही मौके की तलाश कर रहा था। जैसे ही राजकरन हमतो को मौका मिला। उसने अपने दोस्त मनोज शर्मा के साथ मिलकर राजकरन पुजारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुजारी के शरीर में कई जगह चाकू के निशान मिले है। कुशीनगर की स्वाट टीम ने बरवापट्टी थाने की पुलिस के सहयोग से हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई और दोनों आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।