लखनऊ. यूपी विधानसभा परिषद की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. विधानसभा के मुख्य भवन स्थित तिलक हाल के मतदान स्थल ‘अ’ एवं मतदान स्थल ‘ब’ में सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद शाम 5बजे से निर्वाचन आयोग की अनुमति से मतगणना का काम शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मतदान किया. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वोट डाला.

लखनऊ स्थित सचिवालय के ‘तिलक भवन’ में सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके बाद 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. ऐसे में देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. सपा ने ट्वीट कर लिखा कि अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम करन निर्मल और राम जतन राजभर के पक्ष में विधानसभा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव फिर हुए हलमावर, कहा- BJP सरकार ने जनता की परेशानियों को बढ़ाया

भाजपा ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर गुप्त मतदान होगा. सभी 403 विधायक इस उपचुनाव में वोट डाल सकेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक