लखनऊ. यूपी में रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. भाजपा ने दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आजमगढ़ सीट पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ उम्मीदवार होंगे. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी सीट से लड़े थे पर अखिलेश यादव से हार गए थे. वह फिर से मैदान में हैं. भाजपा ने रामपुर लोकसभा सीट पर घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि इन दोनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि बसपा ने पहले ही रामपुर से चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था. जबकि आजमगढ़ सीट पर पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. अब कांग्रेस ने इन दोनों ही सीटों पर चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें – UP लोकसभा उपचुनाव : बसपा ने गुड्डू जमाली को बनाया प्रत्याशी, रामपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ेगी BSP

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव सीट के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होगा. जबकि 26 जून को इस चुनाव के नतीजे आएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक